IPC 77 In Hindi | IPC Section 77 in Hindi | आईपीसी धारा 77 क्या है

इस पोस्ट मे आपको Indian Penal Code (IPC) की IPC 77 In Hindi मे जानकारी दी गई है। इसमे मैने पूरी तरह से IPC 77 In English की पूरी जानकारी मैने दी है।

क्योंकि इसकी जानकारी हर एक अधिवक्ता व वकील को तो होनी ही चाहिए तथा अगर आप पुलिस मे है या फिर आप विधि से संबंधित छात्र हैं तो भी आपको IPC Section 77 In Hindi के बारे मे जानकारी जरूर होनी चाहिए। जिससे की आप कहीं कभी फसें नहीं और न ही कोई आपको दलीलो मे फंसा सके। तो चलिए जानते है IPC 77 Kya Hai.

Dhara 77 Kya Hai

इस ipcsection.com पोर्टल के माध्यम से यहाँ धारा 77 क्या बताती है ? इसके बारे में पूर्ण रूप से बात होगी और आपको धारा 77 IPC In Hindi के बारे मे सारी जानकारी हो जाएगी। साथ ही यह पोर्टल www.ipcsection.com पर और भी अन्य प्रकार के भारतीय दंड संहिता (IPC) की महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में मैने काफी विस्तार से बताया गया है आप उन Posts के माध्यम से अन्य धाराओं यानी section के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

IPC 77 In Hindi

IPC Dhara 77 – न्यायिक कार्य करते समय न्यायाधीश का कार्य।
कोई भी बात अपराध नहीं है, जो किसी न्यायाधीश द्वारा न्यायिक रूप से कार्य करते हुए किसी ऐसी शक्ति का प्रयोग करते हुए की जाती है, जो कानून द्वारा उसे दी गई है, या सद्भावपूर्वक वह विश्वास करता है।

IPC Section 77 In English

IPC Section 77 – Act of Judge when acting judicially.
Nothing is an offence which is done by a Judge when acting judicially in the exercise of any power which is, or which in good faith he believes to be, given to him by law.

आईपीसी धारा 77 क्या है

77 IPC मे शब्द न्यायिक कार्य करते समय न्यायाधीश का कार्यके बारे मे बताया गया है। जिसमे कोई भी बात अपराध नहीं है, जो किसी न्यायाधीश द्वारा न्यायिक रूप से कार्य करते हुए किसी ऐसी शक्ति का प्रयोग करते हुए की जाती है, जो कानून द्वारा उसे दी गई है, या सद्भावपूर्वक वह विश्वास करता है।

अन्य महत्वपूर्ण धाराएं

IPC 71 IN HINDI
IPC 72 IN HINDI
IPC 73 IN HINDI
IPC 74 IN HINDI
IPC 75 IN HINDI
IPC 76 IN HINDI
IPC 67 IN HINDI
IPC 68 IN HINDI
IPC 69 IN HINDI
IPC 70 IN HINDI

तो आपक IPC 77 In Hindi और IPC Section 77 In Hindi की यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, यहाँ मैने IPC Dhara 77 Kya Hota Hai इसकी पूरी जानकारी दैदी है। बाकी पोस्ट को शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *