इस पोस्ट मे आपको Indian Penal Code (IPC) की IPC 68 In Hindi मे जानकारी दी गई है। इसमे मैने पूरी तरह से IPC 68 In English की पूरी जानकारी मैने दी है।
क्योंकि इसकी जानकारी हर एक अधिवक्ता व वकील को तो होनी ही चाहिए तथा अगर आप पुलिस मे है या फिर आप विधि से संबंधित छात्र हैं तो भी आपको IPC Section 68 In Hindi के बारे मे जानकारी जरूर होनी चाहिए। जिससे की आप कहीं कभी फसें नहीं और न ही कोई आपको दलीलो मे फंसा सके। तो चलिए जानते है IPC 68 Kya Hai.
Dhara 68 Kya Hai
इस ipcsection.com पोर्टल के माध्यम से यहाँ धारा 68 क्या बताती है ? इसके बारे में पूर्ण रूप से बात होगी और आपको धारा 68 IPC In Hindi के बारे मे सारी जानकारी हो जाएगी। साथ ही यह पोर्टल www.ipcsection.com पर और भी अन्य प्रकार के भारतीय दंड संहिता (IPC) की महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में मैने काफी विस्तार से बताया गया है आप उन Posts के माध्यम से अन्य धाराओं यानी section के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
IPC 68 In Hindi
IPC Dhara 68 – जुर्माना भरने पर कारावास समाप्त
जुर्माने के भुगतान में चूक करने पर लगाया गया कारावास जब भी उस जुर्माने का भुगतान या कानून की प्रक्रिया द्वारा लगाया जाता है, तब समाप्त हो जाएगा।

IPC Section 68 In English
IPC Section 68 – Imprisonment to terminate on payment of fine
The imprisonment which is imposed in default of payment of a fine shall terminate whenever that fine is either paid or levied by process of law.
आईपीसी धारा 68 क्या है
68 IPC मे शब्द “जुर्माना भरने पर कारावास समाप्त“के बारे मे बताया गया है। जिसमे जुर्माने के भुगतान में चूक करने पर लगाया गया कारावास जब भी उस जुर्माने का भुगतान या कानून की प्रक्रिया द्वारा लगाया जाता है, तब समाप्त हो जाएगा।
अन्य महत्वपूर्ण धाराएं
IPC 61 IN HINDI |
IPC 62 IN HINDI |
IPC 63 IN HINDI |
IPC 64 IN HINDI |
IPC 65 IN HINDI |
IPC 66 IN HINDI |
IPC 67 IN HINDI |
IPC 58 IN HINDI |
IPC 59 IN HINDI |
IPC 60 IN HINDI |
तो आपक IPC 68 In Hindi और IPC Section 68 In Hindi की यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, यहाँ मैने IPC Dhara 68 Kya Hota Hai इसकी पूरी जानकारी दैदी है। बाकी पोस्ट को शेयर जरूर करें।