IPC 282 In Hindi | IPC Section 282 in Hindi | आईपीसी धारा 282 क्या है?

इस पोस्ट मे आपको Indian Penal Code (IPC) की IPC 282 In Hindi मे जानकारी दी गई है। इसमे मैने पूरी तरह से IPC 282 In English की पूरी जानकारी मैने दी है।

क्योंकि इसकी जानकारी हर एक अधिवक्ता व वकील को तो होनी ही चाहिए तथा अगर आप पुलिस मे है या फिर आप विधि से संबंधित छात्र हैं तो भी आपको IPC Section 282 In Hindi के बारे मे जानकारी जरूर होनी चाहिए। जिससे की आप कहीं कभी फंसें नहीं और न ही कोई आपको दलीलों में फंसा सके। तो चलिए जानते है IPC 282 Kya Hai.

Dhara 282 Kya Hai

इस ipcsection.com पोर्टल के माध्यम से यहाँ ipc dhara 282 क्या बताती है? इसके बारे में पूर्ण रूप से बात होगी और आपको धारा 282 के बारे मे सारी जानकारी हो जाएगी। साथ ही यह पोर्टल IPCSECTION.com पर और भी अन्य प्रकार के भारतीय दंड संहिता (IPC) की महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में मैंने काफी विस्तार से बताया गया है आप उन Posts के माध्यम से अन्य धाराओं यानी section के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

IPC 282 In Hindi

282 IPC In Hindi – सार्वजनिक मार्ग या नौवहन की रेखा में खतरा या बाधा।
जो कोई भी, कोई कार्य करके, या अपने कब्जे में या अपने प्रभार के अधीन किसी संपत्ति के साथ आदेश लेने में चूक करके, किसी सार्वजनिक मार्ग या नेविगेशन की सार्वजनिक लाइन में किसी भी व्यक्ति को खतरे, बाधा या चोट का कारण बनता है, उसे जुर्माने से दंडित किया जाएगा जो कि हो सकता है दो सौ रुपए तक बढ़ाइए।

ipc sections hindi english

IPC Section 282 In English

IPC Section 282 – Danger or obstruction in public way or line of navigation.
Whoever, by doing any act, or by omitting to take order with any property in his possession or under his charge, causes danger, obstruction or injury to any person in any public way or public line of navigation, shall be punished with fine which may extend to two hundred rupees.

आईपीसी धारा 282 क्या है?

Other Important Acts

IPC 281 IN HINDI
IPC 272 IN HINDI
IPC 273 IN HINDI
IPC 274 IN HINDI
IPC 275 IN HINDI
IPC 276 IN HINDI
IPC 277 IN HINDI
IPC 278 IN HINDI
IPC 279 IN HINDI
IPC 280 IN HINDI

तो आपक IPC 282 In Hindi और IPC Section 282 की यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, यहाँ मैने 282 IPC dhara in hindi में इसकी पूरी जानकारी देदी है। बाकी पोस्ट को शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *