IPC 25 In Hindi | IPC Section 25 in Hindi | आईपीसी धारा 25 क्या है

इस पोस्ट मे आपको Indian Penal Code (IPC) की IPC 25 In Hindi मे जानकारी दी गई है। इसमे मैने पूरी तरह से IPC 25 In English की पूरी जानकारी मैने दी है।

क्योंकि इसकी जानकारी हर एक अधिवक्ता व वकील को तो होनी ही चाहिए तथा अगर आप पुलिस मे है या फिर आप विधि से संबंधित छात्र हैं तो भी आपको IPC Section 25 In Hindi के बारे मे जानकारी जरूर होनी चाहिए। जिससे की आप कहीं कभी फसें नहीं और न ही कोई आपको दलीलो मे फंसा सके। तो चलिए जानते है IPC 25 Kya Hai.

Dhara 25 Kya Hai

इस ipcsection.com पोर्टल के माध्यम से यहाँ धारा 25 क्या बताती है ? इसके बारे में पूर्ण रूप से बात होगी और आपको धारा 25 IPC In Hindi के बारे मे सारी जानकारी हो जाएगी। साथ ही यह पोर्टल www.ipcsection.com पर और भी अन्य प्रकार के भारतीय दंड संहिता (IPC) की महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में मैने काफी विस्तार से बताया गया है आप उन Posts के माध्यम से अन्य धाराओं यानी section के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

IPC 25 In Hindi

IPC Dhara 25 – “धोखाधड़ी”
एक व्यक्ति को कपटपूर्वक कार्य करने के लिए कहा जाता है यदि वह उस कार्य को धोखा देने के इरादे से करता है लेकिन अन्यथा नहीं।

IPC Section 25 In English

IPC Section 25 – “Fraudulently”
A person is said to do a thing fraudulently if he does that thing with intent to defraud but not otherwise.

आईपीसी धारा 25 क्या है

इसमे (25 IPC) शब्द “धोखाधड़ी” के बारे मे बताया गया है बाकी इसमे जो एक व्यक्ति को कपटपूर्वक कार्य करने के लिए कहा जाता है यदि वह उस कार्य को धोखा देने के इरादे से करता है लेकिन अन्यथा नहीं।

अन्य महत्वपूर्ण धाराएं

IPC 21 IN HINDI
IPC 22 IN HINDI
IPC 23 IN HINDI
IPC 24 IN HINDI
IPC 16 IN HINDI
IPC 17 IN HINDI
IPC 18 IN HINDI
IPC 19 IN HINDI
IPC 9 IN HINDI
IPC 10 IN HINDI

तो आपक IPC 25 In Hindi और IPC Section 25 In Hindi की यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, यहाँ मैने IPC Dhara 25 Kya Hota Hai इसकी पूरी जानकारी दैदी है। बाकी पोस्ट को शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *