इस पोस्ट मे आपको Indian Penal Code (IPC) की IPC 227 In Hindi मे जानकारी दी गई है। इसमे मैने पूरी तरह से IPC 227 In English की पूरी जानकारी मैने दी है।
क्योंकि इसकी जानकारी हर एक अधिवक्ता व वकील को तो होनी ही चाहिए तथा अगर आप पुलिस मे है या फिर आप विधि से संबंधित छात्र हैं तो भी आपको IPC Section 227 In Hindi के बारे मे जानकारी जरूर होनी चाहिए। जिससे की आप कहीं कभी फंसें नहीं और न ही कोई आपको दलीलों में फंसा सके। तो चलिए जानते है IPC 227 Kya Hai.
Dhara 227 Kya Hai
इस ipcsection.com पोर्टल के माध्यम से यहाँ ipc dhara 227 क्या बताती है ? इसके बारे में पूर्ण रूप से बात होगी और आपको धारा 227 के बारे मे सारी जानकारी हो जाएगी। साथ ही यह पोर्टल IPCSECTION.com पर और भी अन्य प्रकार के भारतीय दंड संहिता (IPC) की महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में मैंने काफी विस्तार से बताया गया है आप उन Posts के माध्यम से अन्य धाराओं यानी section के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
IPC 227 In Hindi
227 IPC In Hindi – सजा में छूट की शर्त का उल्लंघन।
जो कोई भी सजा की किसी भी सशर्त छूट को स्वीकार कर लेता है, जानबूझकर किसी भी शर्त का उल्लंघन करता है, जिस पर ऐसी छूट दी गई थी, उसे उस सजा से दंडित किया जाएगा जिसके लिए उसे मूल रूप से सजा सुनाई गई थी, अगर उसे पहले से ही उस सजा का कोई हिस्सा नहीं मिला है, और यदि वह पीड़ित है उस दण्ड का कोई भाग, तो उस दण्ड का उतना भाग जितना उसने पहले नहीं भोगा हो।
IPC Section 227 In English
IPC Section 227 – Violation of condition of remission of punishment.
Whoever, having accepted any conditional remission of punishment, knowingly violates any condition on which such remission was granted, shall be punished with the punishment to which he was originally sentenced, if he has already suffered no part of that punishment, and if he has suffered any part of that punishment, then with so much of that punishment as he has not already suffered.
आईपीसी धारा 227 क्या है?
227 IPC मे “सजा में छूट की शर्त का उल्लंघन“के बारे मे बताया गया है। जिसमे जो कोई भी सजा की किसी भी सशर्त छूट को स्वीकार कर लेता है, जानबूझकर किसी भी शर्त का उल्लंघन करता है, जिस पर ऐसी छूट दी गई थी, उसे उस सजा से दंडित किया जाएगा जिसके लिए उसे मूल रूप से सजा सुनाई गई थी।
अन्य महत्वपूर्ण धाराएं
IPC 221 IN HINDI |
IPC 222 IN HINDI |
IPC 223 IN HINDI |
IPC 224 IN HINDI |
IPC 225 IN HINDI |
IPC 226 IN HINDI |
IPC 217 IN HINDI |
IPC 218 IN HINDI |
IPC 219 IN HINDI |
IPC 220 IN HINDI |
तो आपक IPC 227 In Hindi और IPC Section 227 की यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, यहाँ मैने 227 IPC dhara in hindi में इसकी पूरी जानकारी देदी है। बाकी पोस्ट को शेयर जरूर करें।