IPC 18 In Hindi | IPC Section 18 in Hindi | आईपीसी धारा 18 क्या है

इस पोस्ट मे आपको Indian Penal Code (IPC) की IPC 18 In Hindi मे जानकारी दी गई है। इसमे मैने पूरी तरह से IPC 18 In English की पूरी जानकारी मैने दी है।

क्योंकि इसकी जानकारी हर एक अधिवक्ता व वकील को तो होनी ही चाहिए तथा अगर आप पुलिस मे है या फिर आप विधि से संबंधित छात्र हैं तो भी आपको IPC Section 18 In Hindi के बारे मे जानकारी जरूर होनी चाहिए। जिससे की आप कहीं कभी फसें नहीं और न ही कोई आपको दलीलो मे फंसा सके। तो चलिए जानते है IPC 18 Kya Hai.

Dhara 18 Kya Hai

इस ipcsection.com पोर्टल के माध्यम से यहाँ धारा 18 क्या बताती है ? इसके बारे में पूर्ण रूप से बात होगी और आपको धारा 18 In Hindi के बारे मे सारी जानकारी हो जाएगी। साथ ही यह पोर्टल www.ipcsection.com पर और भी अन्य प्रकार के भारतीय दंड संहिता (IPC) की महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में मैने काफी विस्तार से बताया गया है आप उन Posts के माध्यम से अन्य धाराओं यानी section के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

IPC 18 In Hindi

IPC Dhara 18 – “भारत”
“भारत” का अर्थ जम्मू और कश्मीर राज्य को छोड़कर भारत का क्षेत्र है।

IPC Section 18 In English

IPC Section 18 – “India”
“India” means the territory of India excluding the State of Jammu and Kashmir.

आईपीसी धारा 18 क्या है

इसमे (18 IPC) शब्द “भारत” के बारे मे बताया गया है बाकी इसमे शब्द “भारत” का अर्थ जम्मू और कश्मीर राज्य को छोड़कर भारत का क्षेत्र है।

अन्य महत्वपूर्ण धाराएं

IPC 11 IN HINDI
IPC 12 IN HINDI
IPC 14 IN HINDI
IPC 15 IN HINDI
IPC 16 IN HINDI
IPC 17 IN HINDI
IPC 7 IN HINDI
IPC 8 IN HINDI
IPC 9 IN HINDI
IPC 10 IN HINDI

तो आपक IPC 18 In Hindi और IPC Section 18 In Hindi की यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, यहाँ मैने IPC Dhara 18 Kya Hota Hai इसकी पूरी जानकारी दैदी है। बाकी पोस्ट को शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *