IPC 146 In Hindi | IPC Section 146 in Hindi | आईपीसी धारा 146 क्या है

इस पोस्ट मे आपको Indian Penal Code (IPC) की IPC 146 In Hindi मे जानकारी दी गई है। इसमे मैने पूरी तरह से IPC 146 In English की पूरी जानकारी मैने दी है।

क्योंकि इसकी जानकारी हर एक अधिवक्ता व वकील को तो होनी ही चाहिए तथा अगर आप पुलिस मे है या फिर आप विधि से संबंधित छात्र हैं तो भी आपको IPC Section 146 In Hindi के बारे मे जानकारी जरूर होनी चाहिए। जिससे की आप कहीं कभी फसें नहीं और न ही कोई आपको दलीलो मे फंसा सके। तो चलिए जानते है IPC 146 Kya Hai.

Dhara 146 Kya Hai

इस ipcsection.com पोर्टल के माध्यम से यहाँ धारा 146 क्या बताती है ? इसके बारे में पूर्ण रूप से बात होगी और आपको धारा 146 IPC In Hindi के बारे मे सारी जानकारी हो जाएगी। साथ ही यह पोर्टल www.ipcsection.com पर और भी अन्य प्रकार के भारतीय दंड संहिता (IPC) की महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में मैने काफी विस्तार से बताया गया है आप उन Posts के माध्यम से अन्य धाराओं यानी section के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

IPC 146 In Hindi

IPC Dhara 146 – दंगा
जब भी किसी गैर-कानूनी सभा द्वारा या उसके किसी सदस्य द्वारा ऐसी सभा के सामान्य उद्देश्य के अभियोग में बल या हिंसा का प्रयोग किया जाता है, तो ऐसी सभा का प्रत्येक सदस्य दंगा करने के अपराध का दोषी होता है।

IPC Section 146 In English

IPC Section 146 – Rioting
Whenever force or violence is used by an unlawful assembly, or by any member thereof, in prosecution of the common object of such assembly, every member of such assembly is guilty of the offence of rioting.

आईपीसी धारा 146 क्या है

इसमे (146 IPC) दंगा के बारे मे बताया गया है बाकी इसमे जब भी किसी गैर-कानूनी सभा द्वारा या उसके किसी सदस्य द्वारा ऐसी सभा के सामान्य उद्देश्य के अभियोग में बल या हिंसा का प्रयोग किया जाता है।

अन्य महत्वपूर्ण धाराएं

IPC 141 IN HINDI
IPC 142 IN HINDI
IPC 143 IN HINDI
IPC 144 IN HINDI
IPC 145 IN HINDI
IPC 136 IN HINDI
IPC 137 IN HINDI
IPC 138 IN HINDI
IPC 139 IN HINDI
IPC 140 IN HINDI

तो आपक IPC 146 In Hindi और IPC Section 146 In Hindi की यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, यहाँ मैने IPC Dhara 146 Kya Hota Hai इसकी पूरी जानकारी दैदी है। बाकी पोस्ट को शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *